magbo system

Sanjay Singhy

फर्जीवाड़े से दो करोड़ की संपत्ति हड़पने और रेस्टोरेंट लूट का आरोप, पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र में साझेदारी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े और लूट का गंभीर मामला सामने आया है। एक व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती, गबन और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

VK Finance

पीड़ित व्यापारी केशव सर्राफ ने पुलिस को बताया कि वह रविंद्रपुरी स्थित पोकर मेनिया रेस्टोरेंट का साझेदार है, जो उसकी फर्म बीएसबी फूड्स एंड बेवरेजेज एलएलपी के तहत संचालित है। आरोप है कि 28 दिसंबर की सुबह उसके पार्टनर वीरेंद्र कुमार मालू, उनके पुत्र आशीष मालू (निवासी कमच्छा) और उनके कई सहयोगी जबरन रेस्टोरेंट में घुस आए। इस दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई।

आरोप है कि हमलावरों ने काउंटर से 4 लाख 50 हजार रुपये नकद लूट लिए, कर्मचारियों को बाहर निकालकर रेस्टोरेंट में ताला लगा दिया और जान से मारने की धमकी देकर परिसर खाली करा लिया। एक कर्मचारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट में रखी दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया, चाभियां अपने पास रख लीं और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जबरन ले गए।

घटना के बाद नए वर्ष को लेकर हुई अग्रिम बुकिंग रद्द हो गईं, जिससे व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ। पीड़ित ने सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने और लगातार धमकियां दिए जाने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर शनिवार रात भेलूपुर थाने में वीरेंद्र कुमार मालू और उनके पुत्र आशीष मालू के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। इस संबंध में भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment