magbo system

कैरियर कार्यशाला का नागेपुर में हुआ आयोजन,कैरियर कार्यशाला में यूरोप महाद्वीप की छात्रा ने दिए कई टिप्स

वाराणासी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा संचालित आशा ज्ञान पुस्तकालय से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के छात्र/ छात्राओं के साथ आज कैरियर कार्यशाला का आयोजन लोक समिति आश्रम नागेपुर में किया गया,जहाँ कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में आए यूरोप महाद्वीप के साथी श्रेया जी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अवनीश रहे,श्रेया बारहवीं के बाद स्कॉलरशिप से किन किन क्षेत्रों में पढ़ाई कर सकते है साथ ही अपने देश के बाहर किन किन स्कॉलरशिप से पढ़ाई पूरी कर सकते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही सभी बच्चियों से वन टु वन करके बात की, अवनीश जी द्वारा सभी छात्राओं को लाइट मेज चैलेंज का प्रयोग कराया गया।नागेपुर में हुए इस कार्यक्रम में
पुस्तकालय संयोजक पंचमुखी सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्वेश्य छात्र/छात्राओं के कैरियर के विकल्पों के बारे में जानकारी देना तथा उनके भविष्य निर्माण में मार्गदर्शन करना है
कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के 80 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया व उनके उज्जल भविष्य की कामना के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से काजल तस्लीम बानो सोनाली संध्या, सोनल,अंजली,आकांशा,साक्षी,प्रिया,चंदन,प्रीतम, आकाश,मनीष,गोलू,अरविंद,निधि,मुस्कान,गूंजा,चुलबुली, प्रिया आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन आशा ज्ञान पुस्तकालय के संयोजक पंचमुखी सिंह व स्वागत मनीष कुमार ने किया।

खबर को शेयर करे