magbo system

भदोही में आठ फीट गड्ढ़े में गिरी कार, बाइक को मारी टक्कर

दो घायल, मची अफरा तफरी
~~~~
कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट ब्रह्मबाबा देवस्थान के पास सोमवार को जंगीगंज-धनतुलसी सड़क पर महखरा मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं असंतुलित कार लगभग 8 फीट गहरी खेत में पलट गयी। टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों रंजीत कुमार (20) पुत्र श्रीनाथ गुप्ता और अखिलेश कुमार (19) पुत्र लोलारख को गंभीर चोटें आयी है। दोनों युवक भदोही के जलालपुर के निवासी थे।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर घटनास्थल कोइरौना पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ ले जाया गया। घायल अखिलेश कुमार का एक पैर टूट गया है। वहीं दूसरे युवक को भी काफी चोट आयी है। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने खेत में पलटी कार को सीधा किया। घटना में कार सवार बाल-बाल बच गए।

खबर को शेयर करे