RS Shivmurti

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पे चालक को झपकी आने से 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चार गंभीर रूप से घायल, दो के पैर कटे
~~~~~
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर काकोरी टोल प्लाजा के पास मधवा पुर गांव के सामने तेज रफ्तार जा रही कार चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सुरक्षा जाली और एल्युमिनियम गार्ड को तोड़ते हुए 10 फीट गहरी खंती में गिर गई।
घटना में एक ही निजी कंपनी में कार्यरत 6 लोग घायल हो गए। चार लोगों को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। नोयडा निवासी अल्का बहन कल्पना टीम लीडर रोहन के साथ निजी कंपनी में कार्यरत है।
रोहन के साथ पांच लोग नोएडा से अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी आगरा एक्सप्रेस वे काकोरी टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह 8 बजे कार मधवा पुर गांव के पास चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर सुरक्षा जाली और एल्युमिनियम गार्ड तोड़ते हुए 10 फीट गहरी खंती में गिर गई।
घटना में कार सवार चालक रोहन, कल्पना, अल्का और रुपाली गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, सुमित और विकास के पैर कट गए हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पुलिस भर्ती में सीएम योगी के अभ्युदय योजना से जुड़े बच्चों ने लहराया परचम, 170 से अधिक हुए पास
Jamuna college
Aditya