RS Shivmurti

सिगरा में कार चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को मारी टक्कर, तीन घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti


वाराणसी: सिगरा थानांतर्गत इंग्लिशिया लाईन क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह लहुराबीर निवासी नितिन अग्रवाल को झपकी आने से उनकी कार की टक्कर से तीन राहगीर चोटिल हो गए। इनमें एक बुजुर्ग होमगार्ड समेत दो लोगों को कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस कार UP 65FE 4982 और चालक नितिन अग्रवाल को थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार वैगनआर कार नितिन अग्रवाल डिप्रेशन की दवा खाते हैं और आज अचानक सुबह कर चलते समय उन्हें झपकी आ गई जिससे मलदहिया से इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर स्कूल से चंद कदम दूर साइकिल सवार होमगार्ड को टक्कर लग गया कार चालक ने बताया कि खुद को संभालने के चक्कर में समीप खड़े स्थानीय दुकानदार मिथिलेश गुप्ता भी चोटिल हो गए । इस दुर्घटना की चपेट में एक बाइक सवार व्यक्ति भी आ गया। हालांकि, उसे मामूली चोटें आई थीं। इधर, लोगों का आक्रोश बढ़ने से पहले पहुंची पुलिस कार और चालक को लेकर थाने आ गई।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में मंत्री ने की जनसुनवाई
Jamuna college
Aditya