RS Shivmurti

कैंट थाना और नदेसर पुलिस टीम को बड़ी सफलता: चोरी की 13 बाइक बरामद, दो युवक गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और नदेसर चौकी प्रभारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस मामले में चौबेपुर क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

RS Shivmurti

इस सफलता की जानकारी देते हुए डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीणा ने पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। डीसीपी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में कई चोरियों की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद की गई बाइकों को शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर यह बरामदगी की।

इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीणा ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों की तत्परता और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जनता के विश्वास को मजबूत करती है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए उद्यम स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है-जिलाधिकारी
Jamuna college
Aditya