• स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल,भेलूपुर में हुई 30 से 65 वर्ष तक की महिलाओं में गर्भाशय के मुख, स्तन और मुंह के कैंसर की जाँच
• कैम्प में कुल 120 महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग
• अब तक 14854 महिलाओं की जाँच पूर्ण
वाराणसी, 16 अक्टूबर 2024
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल, भेलूपुर में महिलाओं के कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का उदघाटन किया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कैम्प का उद्देश्य शहरी समुदायों में 30 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं की गर्भाशय के मुख, स्तन और मुंह के कैंसर की व्यापक जांच कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ कराना है। जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलायें लाभान्वित हो सकें|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह (ग्रीवा) के कैंसर, स्तन और मुंह का कैंसर की स्क्रीनिंग किया जा रहा है, जिसमें 30 से 65 वर्ष की महिलाओं की जाँच की जा रही है तथा उनका इलाज पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में कराया जा रहा है| कैंसर से संबंधित मृत्यु-दर को कम करने और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य में सुधार के लिए कैंसर स्क्रीनिंग पर जोर दिया जा रहा है।
ईशा प्रोजेक्ट पंडित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र सुन्दरपुर की आफीसर इन्चार्ज डॉ रूचि पाठक ने बताया कि कैम्प में आज कुल 120 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी| जिसमें महिलाओं की बच्चेदानी के मुख के कैंसर, मुंह के कैंसर तथा स्तन कैंसर की जाँच की गई| इन महिलाओं का इलाज पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में ईशा प्रोजेक्ट के तहत कराया जायेगा| अब तक 14854 महिलाओं की जाँच की जा चुकी है|
इस दौरान स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ क्षितिज तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा पाण्डेय,ईशा प्रोजेक्ट पंडित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र सुन्दरपुर की आफीसर इन्चार्ज डॉ रूचि पाठक, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह तथा समुदाय को लोग उपस्थित रहे|