magbo system

कैंट विधायक रामनगर थाना के कार्य प्रणाली से असंतुष्ट

पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

दोशी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए कहा—

रामनगर(वाराणसी) । स्थानीय थानांतर्गत
साहित्य नाका मोड़ के पास चार दिन पहले एक गेस्ट हाउस संचालक के पुत्र को चार युवकों द्वारा पीटे जाने और रामनगर पुलिस द्वारा दो बार पीड़ित से तहरीर बदलवाने को लेकर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मामले को गंभीरता से लिया । और रामनगर पुलिस मामले को हल्के में लिए जाने से नाराजगी व्यक्त किए। विधायक ने इस मामले को गम्भीरता से लिया। और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से गेस्ट हाउस संचालक वाली घटना की शिकायत कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। बता दें। चार दिन पूर्व साहित्य नाका मोड़ के पास स्थित गेस्ट हाउस में आए कुंभ यात्रियों से गेस्ट हाउस के बाहर कार खड़ी करने को लेकर कुछ क्षेत्र दबंग युवकों द्वारा बदसलूकी की गई थी। जिसका विरोध गेस्ट हाउस संचालक भाजपा नेता अशोक जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल ने विरोध किया था। कुछ ही देर बाद चार की संख्या में युवक आये और अभिषेक जायसवाल को पकड़ कर जानलेवा हमला करं सिर पर ईंट से कई बार प्रहार कर गाली गलौज कर रहे थे इसी दौरान पुलिस की गाड़ी का सायरन सुन कर अभिषेक जायसवाल को रोड पर छोड़ कर भाग गए। पीड़ित द्वारा रामनगर थाने में एक नाम याद तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। पीड़ित के पिता अशोक कुमार गुप्ता का आरोप है कि दो बार रामनगर थाने में तहरीर बदलवाई गई,उसके बाद एनसीआर लिखा गया। मारपीट का सीसीटीवी फूटेज को संज्ञान में लेते हुए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिख एनसीआर की जगह एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही रामनगर पुलिस की लापरवाही और पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जाने पर सवाल उठाते हुए तहरीर बदलने वाले पुलिस कर्मियो पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

खबर को शेयर करे