अक्तूबर से शुरू होगा काम, मकान चिह्नित कर दिया जायेगा मुआवजा
वाराणसी: बरसात के बाद वाराणसी की सड़कों का कायाकल्प होगा। पीडब्ल्यूडी ने शहर उत्तरी, दक्षिणी, कैंट, शिवपुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्रों की 150 से अधिक सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस कार्य पर लगभग दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। कैंट-लंका मार्ग की चौड़ाई 9 मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा रुस्तमपुर से गौरा, शिवपुर लिंक रोड से लहरतारा, और कोटवा अकेलवा सहित एक दर्जन से अधिक संकरी सड़कों का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। ग्रामीण क्षेत्रों में 37.06 करोड़ रुपये से 70 से अधिक सड़कों की मरम्मत और पुनरुद्धार होना है। अधिकारियों के अनुसार, बरसात के समाप्त होने पर अनुमोदन प्राप्त होते ही काम शुरू होगा।
सिगरा से दुर्गाकुंड तक बढ़ेगी चौड़ाई
लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि शहर में कैंट-लंका मार्ग, रथयात्रा और भुल्लनपुर मार्ग के चौड़ीकरण और चैलनाइजेशन का बड़ा कार्य होगा। 363.39 करोड़ रुपये से सिगरा चौराहा से दुर्गा मंदिर के बीच सड़क की चौड़ाई 9 मीटर से 12 मीटर बढ़ाई जाएगी। इससे जाम की समस्या कम होगी और वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी। चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले भवनों के लिए 312.23 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन भवनों का चिह्नांकन हो गया है और पेयजल, सीवरेज लाइन व बिजली केबल की शिफ्टिंग पर 31.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह कार्य अक्तूबर से शुरू होगा।