
वाराणसी- छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में शनिवार को सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली की शुरुआत हुई। पहले दिन क्लर्क/ट्रेडमैन पद के लिए सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल 1028 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 844 ने रेस में भाग लिया और 395 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन रेस सकुशल सम्पन्न हुई। आयोजन का नेतृत्व आगरा से आई कर्नल रेशमा शरीन के नेतृत्व वाली 11 सदस्यीय टीम ने किया। वहीं, कैंट पुलिस ने बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। इस दौरान कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा फुलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय शांतनु मिश्रा आदि चक्रमण करते नजर आए।
