आगरा में हाईवे पर बैरिकेडिंग तोड़ दीवार से टकराया; बाइक में लगी
आगरा में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कैंटर ने 20 गाड़ियों को रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला थाना सिकंदरा के हाईवे का है। मरने वालों में तीनों बाइक सवार हैं। किसी का शिनाख्त नहीं हो सका है। एक बाइक सवार के सिर पर पहिया चढ़ने से बुरी तरह से कुचल गया।
लोगों ने कैंटर के टायर पर चढ़कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। करीब डेढ़ किलोमीटर तक जो भी गाड़ी सामने आई उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस बीच एक बाइक में आग भी लग गई।
गुरुद्वारा गुरु ताल के पास पुलिस के बैरियर को तोड़ते हुए कैंटर एक दीवार से टकराने के बाद रुक गया। पीछे से शोर करते हुए आ रहे लोगों ने दौड़ाकर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।