RS Shivmurti

20 को चलेगा अभियान, लगेंगे 17.86 लाख पौधे

खबर को शेयर करे

वाराणसी- सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में 20 जुलाई को वृहद पौधरोपण अभियान की तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया। विकास भवन सभागार में उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गड्ढे खोद लिए जाए साथ ही पौधों की उठान भी 15 जुलाई तक कर लें।
उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है । बीडीओ से कहा कि अमृत सरोवरों, तालाबों, सार्वजनिक स्थलों, ग्रामसभा में खाली जमीनों को चिह्नित कर लें। पर्याप्त संख्या में ट्री गार्ड्स भी मंगा लें। बताया कि इस बार 17 लाख 86 हजार 859 पौध लगाने का लक्ष्य है। जिसमें प्रमुख रूप से वन विभाग को 2 लाख 80 हजार 518, ग्राम विकास विभाग को 7 लाख 91 हजार 975, नगर विकास को 1 लाख 4 हजार 163, कृषि विभाग को 1 लाख 71 हजार 307, माध्यमिक शिक्षा 7621, उद्योग विभाग 8141, उच्च शिक्षा 13हजार 373, पर्यावरण विभाग 73 हजार, पंचायती राज 78 हजार, राजस्व विभाग 64 हजार, रेशम विभाग 19 हजार और उद्यान विभाग 95 हजार पौध लगाएगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  खंभों पर फैले फाइबर केबिल तारों के जंजाल से मिलेगी मुक्ति, एक ही बंच में होंगे सभी कंपनियों के केबल
Jamuna college
Aditya