वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित विजयानगर मार्केट में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क और सार्वजनिक स्थान पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया और कई दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई।

मीडिया से बातचीत करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि संबंधित दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। बावजूद इसके वे लगातार अतिक्रमण करते रहे और विजयानगर मार्केट को खाली नहीं किया। इसी कारण मजबूर होकर आज अभियान चलाना पड़ा। अधिकारियों ने साफ कहा कि अब किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
कर्मचारियों के अनुसार, अतिक्रमण करने वालों को पहले ही 15 दिन के भीतर स्वयं कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही। आज दोबारा सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे सोमवार तक अपना अतिक्रमण हटा लें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो मंगलवार को पुनः तालाबंदी करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम की ओर से अतिक्रमण बलपूर्वक हटाया जाएगा।
नगर निगम ने बताया कि विजयानगर में कुल 18 दुकानें और हिंदू नगरम क्षेत्र में 34 दुकानें अवैध तरीके से संचालित पाई गई हैं। इन सभी दुकानदारों को लिखित नोटिस पहले ही दिया जा चुका है और आज मौके पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भी उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की सुविधा को देखते हुए अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।