अभियान के क्रम में 06 बसों का चालान करते हुए परमिट संख्या तथा वैधता लिखने हेतु निर्देशित किया गया
वाराणसी। आज दिनांक 29.07.2024 को प्राइवेट बसों के आगे “उत्तर प्रदेश परमिट संख्या” लिखें जाने एवं परमिट संख्या के आगे “परमिट संख्या” एवं “वैधता” दर्शित नहीं किये जाने के दृष्टिगत आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी महोदय द्वारा सम्बन्धित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा ऐसी वाहनों को चिन्हित कर 06 बसों का चालान किया गया तथा वाहनों स्वामी / चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने वाहन के आगे परमिट संख्या एवं परमिट की वैधता का अंकन करके ही वाहन संचालित करें ।
इसी प्रकार अनाधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरूद्ध दिनांक 11.07.2024 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 255 यात्री वाहनों का चालान करते हुए 45 वाहनों को सीज किया गया, उक्त वाहनों से कुल रू0 5.44 लाख प्रशमन शुल्क की वसूली हुई है तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।