


चंदौली। समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को सैयदराजा विधानसभा अंतर्गत पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के आवास पर ‘मान-सम्मान-स्वाभिमान’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने की।

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए संघर्ष का प्रतीक है। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है, जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों के अधिकारों पर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश इस समय बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहा है, जिससे आम आदमी, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। इस परिस्थिति में समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को संगठित कर सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पीडीए वर्ग ही आगामी चुनावों में सत्ता परिवर्तन की मास्टर चाबी साबित होगा। उन्होंने युवाओं से बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में रहकर जो उपलब्धियां हासिल कीं, वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र बिंद ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा दलितों और पिछड़े वर्ग के हितों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस विचार को लेकर चल रही है और 14 अप्रैल तक हर गांव, कस्बे और शहर में जाकर लोगों को बाबा साहब के विचारों से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में संगठित होकर शिक्षित बनना और अपने हक के लिए संघर्ष करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का संचालन रामजन्म यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमेश यादव, संतोष उपाध्याय, संदीप गुप्ता, रामदुलारे कनौजिया, सुमन चौहान, बृजेश मौर्या, मंसूर अंसारी, बृजेश सिंह, प्रमोद प्रजापति, विजयमल बिंद, रामधनी यादव रामजन्म रामपप्पू बिंद, गुल्लू गौतम, द्वारिका खरवार, मगरू बिंद, प्रकाश खरवार, अजय धोबी, मुक्तेश्वर पांडेय, मार्कण्डेय पांडेय, राम धवल पासवान समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ के मूलमंत्र के साथ हुआ।