RS Shivmurti

“वर्ल्ड एक्सपो सिटी” से प्रभावित के लोगो से वार्ता कर उनकी समस्याओं से उच्च स्तर पर अवगत कराया गया

खबर को शेयर करे
   वाराणसी। वर्ल्ड एक्सपो सिटी से प्रभावित हरहुआ वाजिदपुर रामसिंहपुर सिंहापुर देवनाथपुर बिशनपुर ईदुलपुर मिर्जापुर बछिया व प्रताप पट्टी सहित 10 गांव के प्रभावित व्यक्तियों व प्रधान प्रतिनिधियों से भी वार्ता हुई। इस दौरान आवास विकास के अधिकारी भी उपस्थित रहे। गांव वालों के आपत्ति/सुझावों को सुना गया और उसके समाधान हेतु उच्च स्तर को अवगत कराने की बात कही गई। वार्ता अच्छे वातावरण में संपन्न हुई। ता के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एसडीएम एवं तहसीलदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  एयरपोर्ट पर 12 घंटे से रनवे बंद
Jamuna college
Aditya