महाराजगंज में बस ने ऑटो को 100 मीटर घसीटा, महिला की मौत; 6 यात्री घायल

खबर को शेयर करे

महराजगंज में एक ऑटो को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। फिर ऑटो को 100 मीटर तक घसीटा। हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में हुआ। बस महराजगंज से गोरखपुर जा रही थी। गोधवल में हाईवे पर राजपुर लिंक रोड से आ रहे ऑटो से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सड़क किनारे खड़े बाइक सवार व अन्य लोग भी बस की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भटहट सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का काशी में भव्य स्वागत