RS Shivmurti

हुकुलगंज त्रिमुहानी पर दबंगों ने पार्षद पुत्र पर किया हमला, पार्षद ने धरना दिया

खबर को शेयर करे

शनिवार को लालपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज त्रिमुहानी पर समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के जन्मदिन समारोह के दौरान 30 से अधिक मनबढ़ों द्वारा खुलेआम शराब पीने और पिलाने का मामला सामने आया। इसी दौरान, दुर्गा पूजा पंडालों से दर्शन करके लौट रहे हुकुलगंज के भाजपा पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र प्रिंस श्रीवास्तव और भतीजे वैभव श्रीवास्तव पर मनबढ़ों ने शराब की बोतल से कातिलाना हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

RS Shivmurti

हमले की सूचना मिलते ही पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी अवांछनीय तत्व भाग चुके थे। पार्षद ने बताया कि मनबढ़ों का यह समूह अक्सर मेन सड़क पर जन्मदिन मनाता है और राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।

इस घटना के विरोध में पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ रात में हुकुलगंज त्रिमुहानी पर धरना देने का निर्णय लिया। धरने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लालपुर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। पार्षद ने मांग की है कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

इसे भी पढ़े -  स्वाट/सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रक ड्राइवर अंगद हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
Jamuna college
Aditya