RS Shivmurti

शास्त्री चिकित्सालय में बुलेंस 108/102 हेल्पडेस्क ने चलाया जागरूकता अभियान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी)। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में आज विकलांग मरीजों को 102 और 108 एंबुलेंस के बारे में विस्तार से बताया गया ,और लोगों को एम्बुलेंस से सुविधा कैसे लि जाय इसके बारे में भी बताया गया। ज्यादातर लोग एंबुलेंस की जानकारी नहीं होने की वजह से सुरक्षित चिकित्सालय नहीं पहुंच पाते है। जिससे लोगों की जानमाल का नुकसान होता है । ऐसे में HBE स्टाफ खुशबू राय के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी अप्रिय घटना में एंबुलेंस का लाभ कैसे लिए जाए इसके बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर HBE स्टाफ एम्बुलैंस स्टाफ व भारी संख्या में विकलांग मरीजों एवं अन्य चिकित्सा के मरीज मौके पर मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सिटकहवा दैत्रा बीर ब्रह्म बाबा एवं हनुमान मंदिर के वार्षिक श्रृंगार एवं मेला आयोजन को लेकर दिया आदेश
Jamuna college
Aditya