
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेंदुई गांव में भैंस चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की रात हुई इस वारदात ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। चंद्रमा चौहान नामक पशुपालक की भैंस को दो अज्ञात चोर आधी रात में चुपचाप चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक चोर भैंस को रस्सी से खींचते हुए आगे चलता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा चोर बाइक से उसके पीछे-पीछे आता दिख रहा है।

घटना के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने भैंस को खोलकर वहां से फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली और उन्होंने भैंस को गायब पाया, तो पूरे घर में हड़कंप मच गया। बाद में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पूरी चोरी की घटना साफ-साफ नजर आई।
पीड़ित चंद्रमा चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति भैंस खरीदने आया था और उसने ₹1.20 लाख देने की बात कही थी। इससे संदेह जताया जा रहा है कि चोरों को भैंस की कीमत और उसकी लोकेशन की पहले से जानकारी रही होगी। उन्होंने सकलडीहा पुलिस को चोरी की लिखित सूचना भी दे दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।
घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। विशेषकर पशुपालक वर्ग अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है।
साथ ही, लोगों ने यह भी मांग की है कि रात्रि में गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था हो, जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पशुपालकों की संपत्ति कितनी असुरक्षित है। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करे और लोगों का भरोसा कायम रखे।