RS Shivmurti

5 किलो गांजा सहित BSF का जवान गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पैसे के लालच में पूर्वांचल और बिहार में खपाता था माल
~~~
एसओजी और जमानिया कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अभईपुर मोड़ के पास से बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक पहिया और 47 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी बीएसएफ के नौवीं बटालियन अल्फा कंपनी हिसार हरियाणा में तैनात है। इस समय वह छुट्टी पर चल रहा था। एसपी ओमवीर सिंह ने इसकी जानकारी दी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में चमकी बिजली…तेज हवाओं के साथ बारिश:
Jamuna college
Aditya