चंदौली | गोधना गांव के पास टूटी नहर, दर्जनों गांवों में घुसा गंगा नहर का पानी, सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील अंतर्गत गोधना गांव के पास शुक्रवार को गंगा नहर का किनारा टूट गया। इस टूट के कारण नहर का पानी तेजी से बहते हुए दर्जनों गांवों में फैल गया, जिससे खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों—गोधना, हरदत्तपुर, दुल्हीपुर, लोलापुर आदि में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के इस हिस्से में लंबे समय से मरम्मत कार्य की मांग की जा रही थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नहर का बांध बेहद कमजोर था, जो पानी के दबाव में टूट गया।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से मुआवजा व तत्काल मरम्मत की मांग की। वहीं, खबर लिखे जाने तक सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसान अब भारी नुकसान की आशंका जता रहे हैं।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  श्याम किशोर सिंह का बयान: सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य, किसानों की समृद्धि पर जोर