दिनांक 02 नवम्बर 2024 को बलिया में आयोजित होने वाले ददरी मेले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर ने पुलिस लाइन बलिया के त्रिपाठी हॉल में सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। इस अवसर पर पशु मेला और मीना बाजार के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
इस ब्रीफिंग के दौरान बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, एडीएम बलिया, CFO बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी ददरी मेला, तथा अन्य जनपद से आए अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि ददरी मेले का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो सके।