RS Shivmurti

प्रेमी-प्रेमिका को फावड़े से काट डाला

खबर को शेयर करे

सुबह 4 बजे लड़की से मिलने पहुंचा प्रेमी; घरवालों ने पहले पीटा…फिर मार डाला; पिता ने थाने में किया सरेंडर
~~~~~
बदायूं में ऑनर किलिंग हुई है। यहां लड़की के घरवालों ने प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह 4 बजे प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, तभी दोनों को लड़की के घरवालों ने देख लिया। पहले दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद फावड़े से दोनों को काट डाला।
कत्ल करने के बाद आरोपी पिता फावड़ा लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वारदात की सूचना पर DIG डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने को कहा है। पूरा मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  तेलंगाना के DGP को चुनाव आयोग ने सस्पेंड किया
Jamuna college
Aditya