रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत खुशीपुर स्थित एसएमएस कॉलेज के सामने हाईवे पर गुरुवार को शाम को लगभग 6 बजे जेठवारा प्रतापगढ़ निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह अपने पिता लाल प्रताप सिंह को बीएचयू अस्पताल ईलाज के लिये बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे इस दौरान खुशीपुर बाइपास पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी। जिससे पिता पुत्र दोनो घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने उक्त क्षतिग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में लिया।