RS Shivmurti

सक्तेशगढ़: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र स्थित सक्तेशगढ़ में प्रसिद्ध संत स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम के पास एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

RS Shivmurti

मृतक युवक के हाथ पर “विकास” लिखा हुआ है, और उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। आश्रम के आसपास रहने वाले लोगों ने शव को खेत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से इलाके में भय और तनाव का माहौल है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों का सुराग जुटाने में लगी हुई है।

इसे भी पढ़े -  कबाड़ की दुकान में लगी आग
Jamuna college
Aditya