magbo system

रूपापुर के पास बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त,तीन युवक गंभीर रूप से घायलमिर्जामुराद क्षेत्र में हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़,पुलिस ने पहुंचकर घायलों को भेजवाया ट्रॉमा सेंटर

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव के पास बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार सफारी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वही हादसा इतना भयानक था कि कार कई बार पलटी खाने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया।

जानकारी के अनुसार, वाराणसी बीएलडब्लू निवासी सुमित कुमार अपने दो दोस्तों आर्यन सिंह और अभिनव के साथ सफारी कार से भदोही गए थे। तीनों मित्र 12वीं (ओपन बोर्ड) की परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों कार से वाराणसी लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रूपापुर के पास अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलट गई।

हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला। जहाँ घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजवाया।

दुर्घटना के चलते कुछ देर के लिए रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और सड़क को जाममुक्त कराया। फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबर को शेयर करे