ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय बैठक व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Shiv murti

राजातालाब।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर आराजी लाइन ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बैठक और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य योजना की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और विभागों व समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।बैठक में योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आमतौर पर आवेदन खारिज होने के कारण,और बिजनेस डेवलपमेंट प्लान (बीडीपी) तैयार करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जमीनी स्तर से आ रही चुनौतियों को भी सामने लाया गया और उनका समाधान तलाशने पर ज़ोर दिया गया। यह पहल स्थानीय प्रशासन, विभागीय अधिकारियों और समुदाय के बीच बेहतर तालमेल बनाकर योजना के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।बैठक में मुख्य रूप से एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी,जिला उद्योग केंद्र वाराणसी की टीम, एनआरएलएम ब्लॉक टीम, ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया संस्था की टीम तथा पंचायत सहायक, समूह सखी, आजीविका सखी और सीएलएफ के सदस्य शामिल रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti