
वाराणसी जिले के सेवापुरी स्थानीय विकासखंड के ग्राम सभा देईपुर गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को कृषि सूचना तंत्र के तहत ब्लॉक स्तरीय किसान मेला एवं कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ सेवापुरी के विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किसान गोष्ठी व मेले का शुभारंभ किया।कार्यक्रम से पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने परिसर में विभिन्न कंपनियों एवं बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया गया। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के कृषि वैज्ञानिक श्री प्रकाश सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खंड स्तरीय कृषि मेला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में उन्नत तरीको की जानकारी किसानों को देना है ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकें।उन्हों ने उन्नतशील बीज के बारे में और प्राकृतिक विधि से खेती करने के बारे मैं किसानों को बताया
वही विधायक प्रतिनिधि रामबिलास पटेल ने किसानों से कहा कि मंच पर उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाइयों के आय बढ़ाने के उपाय बताए गए हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अपने जीवन में आत्मसाध कर अपनी आय बढ़ाने का काम करेंगे जिला कृषि अधिकारी संगम लाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है।जिसके लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर मेले का आयोजन कर किसानों को जागरूक करने का काम कर रही है।जिसमे आप सब प्रतिभाग कर कृषि वैज्ञानिकों के बताए गए रास्तों पर चलकर अपनी आय बढ़ा सकते है। किसी भी देश के विकास के लिए किसानों का विकास जरूरी होता है।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी संगम मौर्य,सहायक विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह,अर्पित सिंह,तकनीकी सहायक फुलझार प्रसाद,विजय कुमार वर्मा,हिमांशु कुमार आशीष कुमार सिंह,किशोरी सेठ, स्वंत्र पटेल, लाल बहादुर पटेल, दीपक मौर्या सहित किसान राज बिहारी पटेल, लछमण पटेल, रामधारी पटेल सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

