RS Shivmurti

खंड विकास अधिकारी ने सांसद आदर्श गांव का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम परमपुर में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने सीएसआर के अंतर्गत मिले हुए आवासो का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी लाभार्थियों को आवास निर्माण तेज़ी से कराते हुए पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।ग्राम पंचायत परमपुर में सीएसआर योजना के अंतर्गत कुल 25 आवासों का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें से 22 आवास निर्माणाधीन पाए गए शेष आवासो को भी जल्द शुरू करने हेतु मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिव को को निर्देशित किया। इसके उपरांत परमपुर में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया जहां मौके पर कुल 52 पशु पाए गए। पशुओं के लिए ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था तथा अलाव की भी व्यवस्था पायी गयी और गोवंश आश्रय स्थल के केयरटेकर को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आदर्श शिक्षक भाई जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता- विनोद राय उप शिक्षा निदेशक
Jamuna college
Aditya