

दिव्यांगजन महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का साधन-रमेश सिंह
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र एवं चंद्रावती एजुकेशनल बिसेष विद्यालय हरसोस में शुक्रवार को दिव्यांगजन महिलाओं निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई,जहां इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आराजी लाइन के ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रभारी समन्वयक रमेश सिंह और विद्यालय के प्रबंधक अरबिंद सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अरबिंद ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग बस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आराजीलाइन के ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह तथा विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह प्रभारी आबलिक समन्वक अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डेय केयर सेंटर वाराणासी के द्वारा बारी-बारी से सिलाई की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लगभग 50 दिव्यांग महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ नि:शुल्क मोटराइज्ड आधुनिक सिलाई मशीन वितरण किया गया।
वही मुख्य अतिथि आराजीलाइन ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने दिव्यांगजनो हेतु दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस मोटराइज्ड आधुनिक सिलाई मशीन से प्रशिक्षित दिव्यांगजन महिलाएं आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से मजबूत होगी।
वही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आबलिक समन्यवक रमेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं है।बस उन्हें सही अवसर और संसाधन मिलना चाहिए।इस तरह के प्रशिक्षण और सहयोग से दिव्यांगजन मुख्यधारा से जुड़कर सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन नंदलाल मास्टर तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक अरबिंद सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगीना पटेल,रमेश सिंह,अरबिंद सिंह,राजकुमार गुप्ता,रमेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

