

नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में “मानव सेवा ही धर्म” के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में बाबा कीनाराम मेडिकल अस्पताल (कमलापति हॉस्पिटल) में भर्ती मरीजों को कंबल वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर के प्रधानाचार्य आदरणीय डॉक्टर अमित सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।

जन्मदिन को सेवा से जोड़ने की परंपरा
समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उन्होंने अपना जन्मदिन सामाजिक कार्यों के साथ मनाया। प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया तथा अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को कंबल वितरित किए गए।
सामाजिक कार्यों से मिलता है प्रेरणादायक संदेश
अंकित जायसवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर किसी न किसी सामाजिक कार्य से जुड़ना चाहिए, जिससे समाज में एक अच्छा और प्रेरणादायक संदेश जाए। उन्होंने बताया कि समिति समय-समय पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन करती रहती है।
विशिष्ट लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि, समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा, जवाहर पांडे, अमन अली, गोमसी मोदनवाल, हिमांशु मोदनवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही।