RS Shivmurti

भाजपा के कृपाशंकर सिंह और बीपी सरोज का नामांकन आज करेंगे

खबर को शेयर करे


यूपी की जौनपुर, आजमगढ़ समेत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इन सीटों पर मतदान 25 मई को होगा। छठे चरण के लिए 6 मई तक नामांकन और 9 मई को नाम वापसी हो सकेगी।
पूर्वांचल की बात करें तो जौनपुर जिले के जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट, आजमगढ़ में लालगंज और आजमगढ के अलावा भदोही जिले की कुल 5 लोकसभा सीटों पर आज से नामांकन शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

RS Shivmurti

बीजेपी के टिकट पर जौनपुर प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर से बीपी सरोज आज नामांकन करेंगे। दोनों भाजपा प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल कराने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान जौनपुर पहुंच रहे हैं।
दोनों प्रत्याशियों के नामाकंन से पहले बीआरपी इंटर कालेज मैदान में एक जनसभा होगी, जिसे केशव प्रसाद मौर्य भी संबोधित करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पूरे कलेक्ट्रेट में बैरिकेटिंग करा दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनाती रहेगी। एसपी सीटी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

इसे भी पढ़े -  एसटीएफ़ से मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी ढेर
Jamuna college
Aditya