
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–जदयू गठबंधन की प्रभावी जीत के बाद शुक्रवार शाम हरहुआ क्षेत्र में माहौल पूरी तरह उत्साह से भरा रहा। करीब 6:30 बजे हरहुआ मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल, डीजे और नगाड़ों की आवाज के बीच जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने भारी बहुमत देकर साफ संदेश दिया है कि पार्टी की पकड़ अब भी मजबूत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति सफल रही।
जुलूस हरहुआ चौराहा से शुरू होकर धनेशरी, दासेपुर, हरहुआ बाजार और कोईराजपुर मोड़ होते हुए वाजिदपुर स्थित रिंग रोड चौराहा तक निकला। पूरे रास्ते कार्यकर्ता “योगी–मोदी जिंदाबाद”, “अमित शाह जिंदाबाद”, “जय श्री राम” और “बाबा विश्वनाथ की जय” के नारे लगाते आगे बढ़ते रहे। कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी के झंडे थे और वे एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते दिखाई दिए।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भी जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया। दुकानदारों ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और जीत पर शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान कर भाजपा नेतृत्व पर दोबारा भरोसा जताया है।
इस जुलूस में मंडल महामंत्री अनिल पांण्डेय, उत्सव सिंह, अरशद अली, अपरबल सिंह, मनोज पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, शिवबालक पटेल, गौरव चौबे सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में उत्साह के साथ अनुशासन बनाए रखा गया। देर शाम तक उत्सव चलता रहा और क्षेत्र का माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा रहा।
