भारतीय सैनिकों के रक्षार्थ भाजपा प्रदेश मंत्री ने मार्कंडेय महादेव मंदिर में कराया रूद्राभिषेक

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर में भारतीय सैनिकों के रक्षा व देश में अमन चैन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मीना चौबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मार्कंडेय महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक कराया।
रूद्राभिषेक यहां के पुजारी गौरव गिरी ने 11किलो शहद ,फल , फूल के साथ वैदिक मत्रौंच्चार के साथ कराया । रूद्राभिषेक के उपरांत भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि भारत युद्ध नहीं लड़ रहा भारत आतंकवाद के खात्मे के लिए जुटा हुआ है। पाकिस्तान आतंकियों का मदद कर रहा । हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंक के खात्मे के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं। दुनिया के सभी बड़े देशों का समर्थन भी मिला रहा । हमारे जांबाज सैनिकों का बाल बांका न हो , देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए बाबा के दरबार में रूद्राभिषेक कराया।पूर्व क्षेत्रिय महामंत्री देवेन्द्र सिंह ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने में हमारी सरकार ने जो पहल किया है वह स्वागत योग्य है।अपने देश के जांबाज सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है। रूद्राभिषेक कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे, श्रीकांत पाठक, सुधीर श्रीवास्तव,आशु पांडेय,परमानंद गिरी,डा प्रमोद कुमार,अम्बुज पाठक , प्रवीण चौबे, अनिल कुमार आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  साफ-सफाई तथा डोर टू डोर कूड़ा उठान में लापरवाही पर सख्ती