(वाराणसी)।कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के निर्देश पर आज भाजपा रामनगर के नेताओं ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर का निरीक्षण किया दोपहर 12:00 बजे भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में पहुँचा उसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश द्विवेदी ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में हुए बदलाव को दिखाया जिसमे बच्चों के लिए अलग वार्ड,आयुष्मान वार्ड,पेयजल व्यवस्था,सेना के अवकाश प्राप्त सैनिकों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख रूप से शामिल हैं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व व कुशल निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं,व्यवस्थाओं में आम गरीब लोगों के हित में बहुत बदलाव हुआ है और प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड भी चिकित्सालय परिसर में बनाया जा रहा है, इसके अलावा मरीजों और सहयोगियों को गुणवत्ता युक्त निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं।आम जनता के हित में आने वाले समय में चिकित्सालय में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा किया जाएगा चिकित्सालय में आम जनता के हित मे हुए व्यापक परिवर्तन की भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सराहना की और अंगवस्त्र दे कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश द्विवेदी सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी,पूर्व क्षेत्रीयमंत्री नंद लाल चौहान,वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल,नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष सर्वेंद्र विक्रम सिंह,वरिष्ठ नेता धर्मेश्वर सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।