मेरठ में भाजपा नेता सुनील प्रधान के साले शिवम उर्फ भूरा के दो हत्यारोपी रोहित उर्फ लाला और शहजाद उर्फ कल्वी को पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ कांवड़ मार्ग पर सलावा गांव पुलिया पर हुई।
SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी है। हापुड़ के बड़ौदा गांव निवासी शिवम पूर्व प्रधान से रंजिश के चलते 2 साल से सरधना क्षेत्र के अक्खेपुर गांव में अपनी बहन के यहां रह रहा था। वह गांव में खाद-बीज की दुकान करता था।
गुरुवार शाम को पेट्रोल पंप के पास कार सवार युवकों ने फायरिंग करके उसका अपहरण कर लिया। चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी। शव को सलावा गांव के पास कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर फेंक दिया।