


राजातालाब।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर वाराणसी में कई सड़कों पर रेल अंडर पास बनाए जाने की मांग की है। हंसराज विश्वकर्मा ने कई रेल लाइन पर फाटक बंद हो जाने के कारण लोगों की परेशानियों का हवाला देते हुए अंडर पास बनाए जाने की मांग की है।नाथूपुर ,भिखारीपुर ,निगतपुर और फुलवरिया के व्यस्ततम मार्ग पर निर्माण की मांग की गई है। हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांग पर अमल करने का भरोसा दिलाया है।
