जंसा थाना क्षेत्र के नैपुरा गेट के सामने वाराणसी भदोही मार्ग पर मंगलवार को देर रात ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार मैजिक से जा टकराया घटना में बाइक चालक सुरेश उर्फ पोलार्ड उम्र 26 वर्ष की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है बताते चलें कि थाना क्षेत्र के पुरंदर पुर गांव निवासी सुरेश कुमार उर्फ पोलार्ड उम्र 26 वर्ष पुत्र मिठाई लाल अपने दो साथी ओमप्रकाश पुत्र लालचंद निवासी खेमपुर उम्र32वर्ष तथा आशीष पाल पुत्र सतपाल निवासी पुरंदर पुर बाइक से जंसा की तरफ से घर जा रहे थे कि जैसे ही नैपुरा गांव गेट के सामने वाराणसी भदोही मार्ग पर पहुंचे ही थे कि भदोही की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने लगे उसी समय सामने भदोही से वाराणसी की तरफ आ रही टाटा मैजिक से सीधी टक्कर हो गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेश उर्फ पोलार्ड को स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर भेज दिया जबकि दो अन्य घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सुरेश उर्फ पोलार्ड की मौत हो गई वहीं घटना में माया का चालक रोहित इमानवेल पुत्र सैमुअल इमामवेल उम्र 32 वर्ष निवासी निवासी कैंट थाना कैंट वाराणसी का पैर फैक्चर हो गया जिसे एक चिकित्सालय भर्ती कराया गया है घटना में मृतक का पिछले में माह में शादी हुआ था घटना के बाद मां इंदिरा देवी तथा पत्नी पुष्पा का रो रो कर बुरा हाल है।