वाराणसी। बनारस स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट पर अब बाइक और साइकिल पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। इससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को अपने दोपहिया वाहन सुरक्षित रूप से खड़ा करने में सहूलियत मिलेगी। रेलवे की ओर से यह पार्किंग ठेका जय लक्ष्मी इंटरप्राइजेज को तीन वर्षों के लिए दिया गया है, जो 14 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2029 तक मान्य रहेगा।
पार्किंग शुल्क तय दरों के अनुसार लिया जाएगा। पहले छह घंटे के लिए साइकिल का शुल्क 5 रुपये और बाइक का 10 रुपये रखा गया है। अगले छह घंटे के बाद यह शुल्क क्रमशः 10 और 15 रुपये होगा। 12 से 24 घंटे के लिए साइकिल के 15 रुपये और बाइक के 20 रुपये देने होंगे। मासिक पास के तहत साइकिल का शुल्क 200 रुपये और बाइक का 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
रेट बोर्ड के अनुसार स्टैंड में हेलमेट रखने का शुल्क 5 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है। रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया में लगभग 825.36 वर्गमीटर जगह पार्किंग स्टैंड के लिए उपलब्ध कराई है।
