magbo system

बनारस के बिजलिकर्मियो ने शुरू किया प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रहमांगे पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन सत्याग्रहउत्पीड़न और लेने देन के आरोप के घेरे में आए स्थानांतरण आदेशों के विरोध में वाराणसी में सत्याग्रह जारी

Shiv murti

वाराणासी-19जून । विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर बिजलिकर्मियो ने 2 महीने पहले दिये गये पांच सूत्रीय मांगों के पूरा न होने तक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह सभा।उत्पीड़न और लेने देन के आरोप के घेरे में आए स्थानांतरण आदेशों के विरोध में वाराणसी में सत्याग्रह जारी
सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओ ने कहा कि 2 महीने पहले प्रबन्ध निदेशक महोदय को पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया किन्तु प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्याओं का समाधान करना तो दूर की बात वार्ता करना भी उचित नही समझे जिससे बिजलिकर्मियो में जबरदस्त आक्रोश पैदा हो गया है और आज मजबूर होकर बिजलिकर्मियो ने सत्याग्रह शुरू कर दिया गया है हद तो तब हो गयी जब बिजलिकर्मियो के सत्याग्रह हेतु विधुत नगर का गेट बंद कर दिया गया जबकि हमारी नोटिस प्रबन्ध निदेशक पर सत्याग्रह करने का था। किंतु प्रशासन के आग्रह के कारण बिजलिकर्मियो ने जोर जबरदस्ती नही की लेकिन यदि के द्वारा लिया गया समय के बाद भी गेट नही खोला जाता तो बिजलीकर्मी किसी भी प्रकार का निर्णय गेट खोलने हेतु कर सकते है।
वक्ताओ ने कहा कि आज अभी केवल कुछ कर्मचारियों को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया है जिससे पहले ही दिन बिजली व्यवस्था पर कोई असर न पड़े किन्तु यदि प्रबन्ध निदेशक महोदय हमारे मांगो को पूरा नही करते तो निश्चित तौर पर पुर्वांचल के समस्त जिलो से बिजलिकर्मियो को बुलाया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की आद्योगिक अशांति होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्ध निदेशक की होगी।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के आर एफ पी डॉक्यूमेंट पर विद्युत नियामक आयोग को तत्काल अभिमत देने के लिए निजी घरानों और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन दबाव डाला जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि संभावना बताई जा रही है कि निजी घरानों के दबाव में विद्युत नियामक आयोग किसी भी समय अपना अभिमत पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन को दे सकता है।

दीक्षा छात्र संघ के ध्रुव और ज्ञानप्रकाश ने अपनी कविताओं से सत्याग्रह में चार चांद लगा दिया
सभा की अध्यक्षता ई0मायाशंकर तिवारी एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया।
सभा को सर्वश्री ई0 एस0के0सिंह,ई0विजय सिंह,ई0 सियाराम यादव,विजय सिंह,वेदप्रकाश राय, मदन श्रीवास्तव,संतोष वर्मा, जिउतलाल, राघवेंद्र गोस्वामी, उमेश यादव,प्रशांत सिंह,उदयभान दुबे,रामजी भारद्वाज,रंजीत पटेल, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti