
मीरजापुर जनपद पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 293 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई CEIR पोर्टल और मोबाइल मिसिंग प्रार्थना पत्रों के आधार पर की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए यह सफलता हासिल की। बरामद मोबाइल फोन पुलिस लाइन स्थित मां विंध्यवासिनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। अपने गुम मोबाइल वापस पाकर लोग बेहद खुश नजर आए और एक स्वर में “थैंक यू मीरजापुर पुलिस” कहा।
इस सराहनीय कार्य के लिए बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना या CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।