magbo system

Sanjay Singhy

मंडुवाडीह में पुलिस को बड़ी सफलता, 2 करोड़ की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना पुलिस को गुरुवार को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। लहरतारा चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

VK Finance

जानकारी के अनुसार, लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान उन्हें सफेद रंग की अर्टिगा कार संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को ओवरटेक कर रोका। अचानक हुई इस कार्रवाई से वाहन चालक घबरा गया। इसके बाद पीछे से पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी शुरू की।

तलाशी के दौरान पुलिस को कार की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक पैकेट मिला। यह पैकेट अखबारी कागज में लपेटा हुआ था। जब इसे खोलकर देखा गया तो उसमें सफेद रंग का पाउडर बरामद हुआ। मौके पर ही पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भदोही जिले के लक्ष्मी नारायण उपाध्याय के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन बरामदगी के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।

सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने बरामद सफेद पाउडर की जांच की, जिसमें उसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों के मुताबिक बरामद हीरोइन की मात्रा करीब एक किलोग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment