


भदोही: थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स और अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

घटना का विवरण
30 नवंबर 2024 को ग्राम तीनवरवा निवासी अक्कू कन्नौजिया ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना थाना ज्ञानपुर में दी। घटना उनके घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को रात में अज्ञात चोर द्वारा चुराने की थी। इस पर मु.अ.सं.-145/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
3/4 दिसंबर 2024 की रात को थाना ज्ञानपुर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ग्राम नन्दापुर-तीनवरवा मार्ग पर वाहन चोर माया शंकर शर्मा (उम्र 32 वर्ष) पुत्र स्व. चुन्नीलाल शर्मा, निवासी गजधरा, थाना सुरियावां, जनपद भदोही को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से:
- चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स
- एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल ग्राम तीनवरवा से चोरी की थी और उसे बेचने की फिराक में था।
आरोपी पर कार्यवाही
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ पहले से दर्ज मामले में 317(2) बी.एन.एस और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत धाराएं जोड़ी गईं। अभियुक्त की अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच जारी है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल संजय गुप्ता, मंगरु यादव और कांस्टेबल अमृतांशु गौतम ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी और इसे कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण सफलता बताया।