magbo system

Editor

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार के इनामी वाकिफ का अंत

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शुक्रवार तड़के सफलता मिली जब फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले वांछित अपराधी वाकिफ की रौनापार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। वाकिफ पर कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह गो तस्करी, हत्या, लूट और चोरी जैसी घटनाओं में शामिल था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जांच में यह भी सामने आया है कि वाकिफ का नेटवर्क नेपाल बॉर्डर तक फैला हुआ था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

VK Finance

बता जाता है कि बुधवार देर रात एसटीएफ की टीम जिले में गश्त कर रही थी। टीम हाल ही में हुई एक लूट की घटना के सुराग तलाश रही थी। उसी दौरान टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि वाकिफ अपने तीन साथियों के साथ रौनापार की ओर जा रहा है। सूचना पक्की मानते हुए एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी की और संभावित रास्तों पर नजर रखी।

थोड़ी ही देर में पुलिस टीम को एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ने संयम रखते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान वाकिफ को गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वाकिफ के तीन साथी अंधेरे और घने खेतों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है। एसटीएफ का कहना है कि वाकिफ की मौत से गो तस्करी और interstate अपराध के बड़े नेटवर्क पर प्रभाव पड़ेगा। पुलिस अब उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है ताकि पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment