RS Shivmurti

नई दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्यवाही, 200 किलो कोकीन जब्त

खबर को शेयर करे

नई दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रमेश नगर इलाके में एक गोदाम पर छापेमारी के दौरान 200 किलो कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस बड़ी कार्यवाही से ड्रग्स माफिया और उनके नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

RS Shivmurti

पुलिस के अनुसार, यह छापेमारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि गोदाम में भारी मात्रा में ड्रग्स छिपा कर रखी गई है। छानबीन के बाद पुलिस ने गोदाम से ड्रग्स को जब्त कर लिया। यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक मानी जा रही है। इस रेड के साथ, स्पेशल सेल अब तक कुल 7,600 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स जब्त कर चुकी है, जो ड्रग्स कारोबारियों के लिए एक बड़ा झटका है।

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने एक और बड़ी जब्ती की थी, जिसमें 5,600 करोड़ रुपए की कोकीन पकड़ी गई थी। उस मामले में भी कई बड़े नाम जांच के दायरे में हैं और इस नई बरामदगी के बाद जांच और भी गहन हो गई है। पुलिस का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कुछ उच्च वर्ग के लोग भी शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही सरकार के ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है, और यह स्पष्ट करती है कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े -  निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण कर अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करे-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
Jamuna college
Aditya