
वाराणसी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रोहनिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बच्छांव बाजार के पास स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद करते हुए उसके विक्रेता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चल रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 12 जनवरी 2026 की शाम करीब 8 बजकर 40 मिनट पर छापेमारी की। इस दौरान अभियुक्त राहुल कान्त पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम बच्छाव, थाना रोहनिया को मौके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की दुकान से कुल 45 किलो 400 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार यह मांझा पर्यावरण और जनसुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना रोहनिया में मुकदमा संख्या 010/2026 धारा 223, 293, 125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत दर्ज किया गया है। अभियुक्त की उम्र करीब 27 वर्ष बताई गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह सहित थाना रोहनिया की पूरी टीम शामिल रही।