magbo system

मिर्जामुराद में केंद्रीय जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई

मिर्जामुराद के भिखारीपुर में कबाड़ी व्यापारी के ठिकाने पर कई घंटे तक चला छापा, अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर नेशनल हाईवे से सटे पन्नालाल एंड अशोक कुमार ट्रेडर्स के यहां मंगलवार की शाम केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सी.जी.एस.टी.) की टीम ने अचानक छापेमारी की। मिर्जामुराद में टीम ने व्यापारी के कबाड़ी की दुकान और आवासीय परिसर दोनों जगहों पर एक साथ पहुंचकर जांच शुरू की। यह कार्रवाई कमिश्नर के निर्देश पर की गई बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,टीम मंगलवार की शाम करीब चार बजे के आसपास कई वाहनों में सवार होकर मौके पर पहुंची। पहुंचते ही अधिकारियों ने दुकान का पूरा हिसाब-किताब, स्टॉक रजिस्टर,बिल व दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू की। इसके साथ ही दुकान से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों और कर भुगतान से संबंधित रेकॉर्ड भी खंगाले गए। बताया जा रहा है कि टीम ने व्यापारी के घर पर भी तलाशी ली,जहां से कुछ फाइलें व दस्तावेज कब्जे में लिए गए।

वही छापेमारी की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।आस-पास के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा कि आखिरकार टीम को इतनी बड़ी कार्रवाई करने की क्या वजह रही।इस दौरान जब मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने टीम से पूछताछ की,तो अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजरआए। केवल इतना बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश में यह कार्रवाई ‘रेगुलर इंक्वायरी’ के तहत की जा रही है और जांचोपरांत ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक,केंद्रीय जीएसटी टीम को हाल ही में कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी कुछ जानकारियां प्राप्त हुई थीं,जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि जांच पूरी होने तक अधिकारी किसी भी नतीजे पर पहुंचने से परहेज कर रहे हैं।

पूरी कार्रवाई देर रात तक चलती रही। अधिकारियों ने व्यापारी से कारोबार संबंधी कई बिंदुओं पर पूछताछ की, लेकिन कार्रवाई का ब्योरा साझा करने से इनकार कर दिया।

खबर को शेयर करे