magbo system

Editor

वाराणसी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यापीठ चौकी के चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय दबोच लिया। इस कार्रवाई में उनके साथ मौजूद कारखास सिपाही गौरव कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।

VK Finance

जानकारी के अनुसार, चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा एक मुकदमे में नामजद युवक का नाम हटाने के एवज में पीड़ित से लगातार 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोप है कि दरोगा कई दिनों से पीड़ित पर पैसे देने का दबाव बना रहा था और रकम न देने पर चार्जशीट में नाम डालकर जेल भेजने की धमकी दे रहा था।

इससे परेशान होकर पीड़ित ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया। तय स्थान पर जैसे ही आरोपी दरोगा ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

कार्रवाई के दौरान दरोगा के साथ मौजूद कारखास सिपाही गौरव कुमार की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई, जिसके चलते उसे भी हिरासत में लिया गया। फिलहाल सिपाही को लालपुर पांडेयपुर थाने में रखा गया है।

एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment