RS Shivmurti

बच्चों को साइकिल व सिलाई मशीन नि:शुल्क वितरण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के नागेपुर पंचायत भवन पर जय अंजली फाउंडेशन नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा यादव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राम निवास यादव के निर्देशन में जय अंजली फाउंडेशन द्वारा संचालित फ्री पाठशाला में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं एवं सिलाई मशीन सीखने वाली महिलाओं को जी अंजलि फाउंडेशन की मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी राय के द्वारा निशुल्क साइकिल तथा सिलाई मशीन वितरण किया गया। लक्ष्मी राय ने बताया जय अंजली फाउंडेशन द्वारा गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ाई तथा उनके शैक्षिक विकास के लिए निशुल्क साइकिल तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु सिलाई मशीन निशुल्क वितरण करने जैसे इस नेक काम जय अंजली फाउंडेशन काम करती है। जय अंजलि फाउंडेशन का का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई में मदद करना है।अंजली ग्रुप के चेयरमैन डॉ. संतोष यादव (सी एच डी) ने कहा कि यह संस्था गरीब और असमर्थ लोगों की मदद कर रही है और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने का पूरी प्रयास कर रही है। संगठन तमाम विरोध और संघर्ष के बावजूद समाज विकास का कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन जय अंजली फाउंडेशन नारी शक्ति संगठन बोर्ड मेंबर्स सोनी विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदा विश्वकर्मा, पूजा देवी,संगीता राजभर,काजल,देवी, सहित पाठशाला के बच्चे उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर दोपहिया वाहन स्टैंड में लगी आग, 200 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक
Jamuna college
Aditya